Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमदहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, तालाब में छहलाता मिला शव, 22...

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, तालाब में छहलाता मिला शव, 22 मार्च से लापता थी युवती….

नालन्दा- रहुई थाना क्षेत्र के कुल भंडारी गांव के पास तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के टिकुली पर निवासी सिद्धार्थ कुमार की पत्नी सुधा कुमारी उर्फ गुड़िया के रूप में की गई है। मृतका पिछले 22 मार्च से अपने ससुराल से लापता थी। मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के मामले में विवाहिता को अगवा कर लेने का मामला बिहार थाने में दर्ज कराया था। जिसके बाद से मृतका की खोजबीन शुरू की गई। आज सुबह जब तालाब में महिला का शव दिखाई दिया तो इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना रहुई को दी गई। पुलिस ने अपने आसपास थानों से संपर्क कर लापता महिला के परिजनों से संपर्क साधा, परिजन मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त किया। मृतका के पिता जितेंद्र प्रसाद ने 22 मार्च को दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ना करने का आरोप लगाकर बिहार थाना में मामला दर्ज कराया था मृतका के पिता जितेंद्र कुमार ने बताया कि आए दिन उनके दामाद सिद्धार्थ कुमार और उनके घर वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे।

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, तालाब में छहलाता मिला शव, 22 मार्च से लापता थी युवती....  दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, तालाब में छहलाता मिला शव, 22 मार्च से लापता थी युवती....

पिछले साल 28 जून को सुधा कुमारी की शादी सिद्धार्थ कुमार के साथ बड़े ही धूम धाम से की गई थी। शव को रस्सी के सहारे हाथ और पैर बांधकर तालाब में फेंक दिया गया था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments