Monday, December 23, 2024
Homeअभियानबिहार दिवस,जल एवं जैन ध्वज दिवस पर संकल्पित होने की जरूरत-भैया अजित

बिहार दिवस,जल एवं जैन ध्वज दिवस पर संकल्पित होने की जरूरत-भैया अजित

राजगीर :- मंगलवार को बिहार दिवस, विश्व जल दिवस एवं विश्व जैन ध्वज दिवस के अवसर पर राजगीर स्थित चेतनालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी रमेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने कहा कि बिहार दिवस आज हमलोग इसलिए मनाते हैं कि बिहार आज ही के दिन बंगाल राज्य से अलग होकर एक नया राज्य के रूप में स्थापित हुआ था इसलिए हमलोग बिहार दिवस को हर्षोल्लास से मनाते हैं। उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी मौके पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हम लोगों को विश्व मे बिहारी होने का गौरव प्राप्त हुआ था। साथ ही विश्व जल दिवस के अवसर पर उन्होंने बच्चों को बताया कि जल है तो कल है इसलिए पानी को संयमित तरीके से इस्तेमाल करें साथ ही वर्षा जल को संचय करना बहुत जरूरी है जिससे कि आने वाले दिनों में संपूर्ण विश्व में पानी का समस्या उत्पन्न ना हो। मौके पर उपस्थित जैन संत सोहम मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि बिहार दिवस एवं विश्व जल दिवस, के साथ-साथ विश्व जैन ध्वज दिवस भी है उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संबोधित किया कि जियो और जीने दो की भावना से काम करेंगे तो हमें अवश्य ही सफलता मिलेगी। जीवन मे सच्चाई और सत्य के मार्ग पर चलकर ही हमलोग पूरे विश्व में पुनर्स्थापित हो सकते हैं उन्होंने विश्व जैन ध्वज दिवस के अवसर पर जैन धर्म में इस्तेमाल किए जाने वाले झंडे का कलर और उसके महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। जैन धर्म के झंडे के पांच रंग हैं लाल, पीला, सफेद, हरा और नीला। ये पांच रंग पंच-परमेष्ठी (पांच सर्वोच्च प्राणी) का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह पांच मुख्य व्रतों का भी प्रतिनिधित्व करता है जो छोटे होने के साथ-साथ महान भी हैं। मौके पर समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता ने कहा कि इतने घनी पहाड़ी इलाकों में सैकड़ों बच्चियों के बीच एक मातृशक्ति के रूप में सिस्टर रोश ने जो काम किए हैं वह काबिले तारीफ है इनके प्रशंसा के लिए तो शब्द ही नहीं है हमारे पास हम इनको नमन करते हुए हम सभी धर्म के धर्म गुरुओ से प्रार्थना करते हैं कि वह भी इस तरह के सामाजिक कार्य में आगे बढ़ चढ़कर आ जाए जिससे कि समाज में अशिक्षा बिल्कुल न रहे। इस अवसर पर मंच का संचालन जिला स्तरीय प्रशिक्षक सह समाजसेवी रमेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सिस्टर रोश ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर सैकड़ों बच्चिया उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments