बिहार शरीफ । नालंदा महिला कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मोसर्रत जहां सहित महाविद्यालय के शिक्षक गण तथा एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं छात्राओं ने मिलकर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण किया । सभी ने शपथ लिया कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। उसके पश्चात छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जीवनी , उनकी उपलब्धियां और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ . मुसर्रत जहां और एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आशिया प्रवीन ने विस्तारपूर्वक पटेल जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। वही शपथ ग्रहण कार्यक्रम डॉक्टर शाहीन ने संपन्न कराया ।मंच का संचालन डॉक्टर वर्षा रानी ने किया ।कार्यक्रम में डा.रेणु कुमारी, डॉ. नागमणि कुमार, डॉ रामधनी पाल, डॉ प्रशांत ,डॉ. शिप्रा और वॉलिंटियर्स में तनीषा,जैनब कविता ,भूमि सहित बड़ी संख्या में एनएसएस की विलेंटियर और कॉलेज छात्राएं उपस्थित रहीं ।