Saturday, September 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़नालन्दा कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

नालन्दा कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

नालन्दा कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 14-15 मार्च को:-उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री ने भेजी शुभकामना|कोरोना के तीसरी लहर के बाद जैसे जैसे स्थिति सामान्य हो रही है तो रुके हुए कार्यक्रम को पूरा किया जा रहा है। नालन्दा कॉलेज के इतिहास विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जो 17-18 जनवरी को होना था अब 14-15 मार्च को निर्धारित करने का निर्णय आयोजन समिति ने लिया है। इस बारे में बताते हुए सेमिनार के समन्वयक और इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ रत्नेश अमन ने कहा की सभी समितियों का गठन कर लिया गया है और सेमिनार से सम्बंधित तैयारियाँ अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा की देश भर से सेमिनार में 300 लोगों की आने की सम्भावना है। अभी तक 200 से ज़्यादा शोध पत्र प्राप्त हो चुके हैं। दो दिनों के इस सेमिनार में उद्घाटन सत्र और समापन सत्र के अलावे विभिन्न विषयों के लिए अलग अलग सत्रों का आयोजन किया जाएगानालन्दा कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

जिसमें विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। सेमिनार के सह समन्वयक डॉ बिनीत लाल ने कहा की भारतीय इतिहास में नारी एवं पर्यावरण आंदोलन विषय पर आयोजित यह सेमिनार इतिहास संकलन समिति के साथ संयुक्त रूप से भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा की नालन्दा में ज्ञान की परम्परा का इतिहास रहा है इसलिए सेमिनार के माध्यम से इस प्रासंगिक विषय पर प्रबुद्धजनों द्वारा विमर्श किया जाना महत्वपूर्ण होगा जिससे प्रदेश को एक दिशा दिया जा सके। सेमिनार में पुस्तक प्रदर्शनी तथा विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा जिससे आने वाले लोग लाभान्वित हो सकेंगे। सेमिनार के अध्यक्ष और कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने कहा की सभी समितियाँ अपना काम बखूबी कर रही है जिससे आने वाले आगंतुकों को कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा की सेमिनार स्मारिका के लिए उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य लोगों के शुभकामना संदेश प्राप्त हो चुके हैं। इस बारे में इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष प्रो राजीव रंजन ने कहा की प्रमुख वक्ताओं को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है जिसमें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के संगठन मंत्री डॉ बालमुकुंद पांडेय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरके सिंह, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्यामा राय, नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो बैद्यनाथ लाभ जैसे लोगों की आने की सम्भावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments