नालन्दा महिला कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
बिहार शरीफ शहर स्थित नालन्दा महिला कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत MDA – सर्वजन दवा सेवन के लिए एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन NSS इकाई द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा छात्राओं के बीच फाईलेरिया के कारणों लक्षणों एवं बचाव पर विस्तार से चर्चा की गई । हमारा नालन्दा जिला फाईलेरिया के रोग से संक्रमित है। इसकी रोकथाम के लिए एल्बंडाजोल और डीइसी की टेबलेट खिलाई जाएगी । आप स्वंय भी खायें और सभी को खाने के प्रोत्साहित करें। तभी भारत 2027 तक फाइलेरिया मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षकों में डॉ नागमणि कुमार, डॉ रेणु कुमारी ,डॉ . रामधनी पाल ,डॉ बब्ली ,डॉ राकेश रंजन ,डॉ सिंधु डा० इफफत शाहीन ,डॉ सुमन ,डॉ शिप्रा भारती ,स्वयंसेविकाओं में जैनब . ‘मुस्कान पूजा . शाइना और बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।