Monday, December 23, 2024
Homeअभियानएशियन रग्बी ताशकंद में जीता सिल्वर मेडल नालंदा की बेटी ने

एशियन रग्बी ताशकंद में जीता सिल्वर मेडल नालंदा की बेटी ने

नालंदा की बेटी धर्मशिला कुमारी ने अपने बुलंद इरादे एवं परिश्रम की बदौलत इंडियन रग्बी टीम की ओर से देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ताशकंद में शानदार प्रदर्शन किया । बताते चलें कि उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित अंडर 20 एशियन रग्बी चैंपियनशिप 2022 में भारतीय महिला टीम की ओर से खेलते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जिले सहित राज्य एवं देश का नाम ऊंचा किया । बताते चलें की यह मैच 5 एवम् 6 नवंबर को आयोजित हुआ था । जिसमें बिहार की 3 बेटी धर्मशिला कुमारी ,नालंदा आरती कुमारी नवादा एवं सपना कुमारी मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से खेलते हुए सिल्वर पदक प्राप्त कर बिहार एवं भारत का नाम रौशन किया है ।

उनके इस उपलब्धि पर पूरे नालंदा वासियों को गर्व है। रग्बी खेल को बढ़ावा देने में श्वेता शाही जय सिंह ,सुजीत कुमार शाही ,आदि टीम का बहुत बड़ा योगदान है । धर्मशीला कुमारी इनके प्रेरणा लोगों की बदौलत ही यह मुकाम हासिल की है । धर्मशिला कुमारी जो बड़गांव नालंदा की रहने वाली है ।पूर्व में नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल सीनियर टीम एवं अंडर-अट्ठारह टीम ने प्राप्त की थी ।और साथ ही नेशनल गेम्स जो गुजरात में आयोजित हुआ था

एशियन रग्बी ताशकंद में जीता सिल्वर मेडल नालंदा की बेटी ने

उसमें भी कांस्य पदक जीत चुकी है । उज़्बेकिस्तान ,ताशकंद से लौटने के बाद धर्मशिला कुमारी काठमांडू नेपाल में आयोजित अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने हेतु कैंप जो पुणे में आयोजित है वहां शामिल हो गई है ।नालंदा वासियों को धर्मशिला से भी काफी उम्मीद है काठमांडू से गोल्ड मेडल लाकर नालंदा का नाम फिर से रौशन करेगी। वही नालंदा रग्बी एकेडमी के अध्यक्ष श्री जय सिंह एवम सचिव सुजीत कुमार शाही ने धर्मशिला के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीत की बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments