नालंदा के मेघी दीपनगर की रहने वाली अर्पणा सिन्हा विगत कई वर्षों से जिले एवं राज्य को गौरवान्वित करने का काम करते आ रही है अर्पणा नालंदा की पहली लङकी है जो पंच पहाड़िया (Bipulanchal , Ratngiri, udaygiri, swarngiri , vaibhavgiri) के अलावा गिरियक स्थित सारीपुता स्तूप पर फतह की| उससे पहले वो सिक्किम जिसमें वो तीन चोटियों पर परचम लहरा कर 22 नवंबर को बिहार शरीफ पहुंची थी अर्पणा का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा इस कामयाबी से सिर्फ उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि समस्त जिला वासी खुशी का माहौल है |
इस मौके पर सेन्सई राकेश राज ने बधाई देते हुए बताया कि अर्पणा 2012 से कराटे में अपने दम आजमाते हुए नेशनल एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 50 से अधिक मेडल प्राप्त कर चुकी है साथी ही खो खो , एथलेटिक एवं बॉक्सिंग के मगध यूनिवर्सिटी की चैंपियन रही है अर्पणा के सपना है कि वो 1 दिन माउंट एवरेस्ट पर भारत के तिरंगा लहरा कर भारत को गौरवान्वित करने का काम करें I इस कामयाबी के लिए अर्पणा सिन्हा को नालंदा जिला के कई नामचीन व्यक्तियों ने बधाई दी है जिसमें राजगीर थाना इनचार्ज दीपक कुमार , विभा कुमारी , अरविंद कुमार, डैफोडिल पब्लिक स्कूल के निर्देशक डॉ रविचंद्र कुमार, सेन्सई राकेश राज (निर्देशक एकेडमी मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन), डॉ श्याम नारायण, डॉ चंदेश्वर, डॉ विक्रम सेन पटेल(ऑनर ऑफ मॉडर्न पैथो लैब गढपर ) ,आराधना सिन्हा , नीतीश कुमार , राहुल कुमार अन्य कई व्यक्तियों ने बधाई दिय और उज्जवल भविष्य की कामना किया।