I
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरणद्वारा 11 फरवरी 2021 में पटना, कंकरबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2020 – 21 में नालंदा कि राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी अनुषा रानी को स्मृति चिन्ह सहित रू.25000/(रू. पच्चीस हजार मात्र) नगद राशि दे कर सम्मानित किया गया |
ज्ञात हो अनुषा विगत वर्ष 2019 में काई सब-जूनियर राष्ट्रीय कराटे खेल प्रतियोगिता में बिहार के लिए 2 कांस्य पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की थी | इस कामयाबी से सिर्फ जिला ही नहीं बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित करने के काम की है |
अनुषा रानी बिहार शरीफ के संत जोसफ अकादेमी, वर्ग – नौवीं के छात्रा है जो कि नालंदा हेल्थ क्लब में पिछले 6 वर्षो से लगातार क्योंशी संजय कुमार खड्गी एवं रेंशी शीतल खड्गी से प्रशिक्षण ले रही है | जिसके शुरुआती कोच सेंसई भीम कुमार ने बताया कि अनुषा कराटे के प्रति काफी रुझान रखती थीं उसी के परिणाम है कि अनुषा जिला एवं राज्य को लगातार गौरवांवित कर रही | इस उपलब्धि से सिर्फ उसके परिजन ही नहीं बल्कि समस्त जिलावासी मे खुशी के लहर है | सम्मानित अनुषा को नालंदा हेल्थ क्लब में सभी अन्य कोच एवं खिलाडियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में सेन्सई भीम, सेन्सई सोजल खड्गी, सेन्सई राकेश राज, सेन्सई मिलिंद कुमार, सेम्पाई दिव्यानी कुमारी, सेम्पाई अर्पणा सिन्हा, सेम्पाई अभिषेक कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों मौजूद थे।