नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ भराव पर स्थित मुरारपुर मस्जिद एशिया होटल के सामने टॉप इन टाउन बैकरी दुकान का दानिश मलिक द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ, उन्होंने कहा अब जनता को पटना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,उन्हों ने कहा टॉप इन टाउन दुकान में पटना का स्पेशल बिस्किट यहां उपलब्ध है शहरवासियों को अब पटना से बिस्किट लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सस्ता और बेहतर क्वालिटी यहां उपलब्ध है,दुकान के संचालक मोहम्मद वसीम ने कहा हमारे यहां बिस्किट बनाने का फैक्ट्री खोला गया है जो नवादा का स्पेशल बाकरखानी और पटना बिस्मिल्लाह बैकरी दुकान का स्पेशल बिस्किट लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है अब आम जनता को पटना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी उन्होंने कहा बिस्किट के अलावा काजू,बादाम सिरवानी रोटी,बाकरखानी उपलब्ध है,इस दौरान वार्ड नंबर 45 बड़ी दरगाह के पूर्व प्रत्याशी तसव्वर हसन उर्फ बम्मी,मोहम्मद नेहाल, वार्ड नंबर 37 से मुरारपुर के सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रत्याशी छोटे यादव,लोजपा के उपाध्यक्ष संजीत पासवान,मोहम्मद शारीक अख्तर उर्फ सोनू सामाजिक कार्यकर्ता के अलावे सैकड़ों लोग इस उद्घाटन में उपस्थित थे,
नालंदा:टॉप इन टाउन बैकरी दुकान का दानिश मलिक द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ
0
128
RELATED ARTICLES