बिहार शरीफ,नालंदा – किसानों के समर्थन में केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ नालंदा ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन,इंकलाबी नौजवान सभा नालंदा 26 मई 2021 को गांव कस्बों से लेकर तमाम जगहों6 पर काला झंडा फहराएगा एं कला दिवस मनाएगा! तीन कृषि काला कानून के विरोध करते हुए छ: माह बीत गए पर केन्द्र में बैठे हिटलर शाही मोदी सरकार अभी तक किसानों के प्रति कोई ठोस साकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है इसलिए
अखील भारतीय किसान महासभा एवं संयुक्त किसान संगठनों के आह्वान पर पुरे देश भर में कला झंडा फहराया जाएगा।
बिहार शरीफ (नालंदा ) में मिडिया को संबोधित करते हुए ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव कॉमरेड रामदेव चौधरी,जिलाध्यक्ष कॉमरेड किसोर साव,इंकलाबी नौजवान सभा नालंदा जिलाध्यक्ष कॉमरेड विरेश कुमार ने संयुक्त व्यान जारी कर कहा है कि:-
* किसान नहीं तो देश नहीं !
* जो किसान विरोधी है,वो देशद्रोही है।
किसान भारत देश नहीं दुनियाभर के लोगों को भोजन कराते हैं भोजन के वगैर कोई जी नहीं सकते हैं पर दुर्भाग्य है भारत की निरंकुश हिटलर शाही सरकार नरेन्द्र मोदी किसानों के खिलाफ तीन कृषि काला कानून लेकर आया है जो किसानों को सिर्फ नहीं तमाम लोगों को प्रभावित करनेवाली है।
इस काले कानून के खिलाफ देशभर में संयुक्त किसान संगठनों ने अलावे न्याय पसंद बुद्धिजिवी लोग भी विरोध पिछले छ महिनों से दिल्ली के तमाम सिमाओं सहित देश भर में विरोध जारी है हजारों किसान अपनी कुर्बानी दे चुके हैं पर सरकार उनपर विचार करने के बजाय कयी नेताओं को जेल भेज दिया है। जिससे देश भर के आम जनता व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार के प्रति असंतोष पैदा हूई है! हम और हमारी संगठन किसानों के साथ समर्थन में खड़े हैं और 26-05-2021 को तीन कृषि काला कानून के खिलाफ मोदी सरकार के तमाम गलत नीतियों के लिए काला दिवस मनाएंगे और काला झंडा फहराएंगे !
अपील |नालंदा के तमाम लोगों से अपील करता हूँ कि किसानों के समर्थन में मोदी सरकार के हर गलत नीतियों का विरोध दर्ज करें !