नूरसराय प्रखंड के नारी गांव के पास खेल मैदान में नालंदा टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया है। इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचें। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। पहले स्टेडियम कहीं कहीं जिला में होता था, लेकिन जब से नीतीश कुमार सीएम बने, प्रत्येक जिले में स्टेडियम बन गया। हर अनुमंडल और अब सभी प्रखंडों में स्टेडियम बन रहा है। ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
आयोजक अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला नालंदा स्पोर्टी क्लब और शेखपुरा स्ट्राइकर के बीच खेला गया। इस लीग में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। इसमें विजेता टीम को 70 हजार रुपए, सेकेंड रनरअप को 30 हजार रुपए और मैन ऑफ द मैच को 5 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा की खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की