Sunday, December 22, 2024
Homeकिड्स10वीं की परीक्षा में पूरे बिहार में नालंदा की छात्र छात्राओं ने...

10वीं की परीक्षा में पूरे बिहार में नालंदा की छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा विगत दिनों 10वीं परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया गया मैट्रिक परीक्षा में 2 छात्रा समेत कुल 5 स्टेट टॉपर बने बिहार शरीफ भैसासुर स्थित पटेल नगर निवासी शिक्षक धनंजय कुमार की पुत्री शिक्षारागनी मैट्रिक परीक्षा में 479 अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया शिक्षारागनी का बेसिक शिक्षा संत जोसेफ अकादमी बिहार शरीफ से किया सेवंथ क्लास में रहते हुए 2016 मे सिमुरतल्ला आवासीय विद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया जिसके बाद जमुई सिमुरतल्ला आवासीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर दसवीं बोर्ड का परीक्षा दी ज्ञात हो कि शिक्षारागनी के माता पिता सरकारी विद्यालय के शिक्षक है उनके परिजनों ने बताया कि शिक्षारागनी बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रही है इस मौके पर शिक्षारागिनी ने कहा कि आज दसवीं की परीक्षा में हम छठा रैंक हासिल किया हूं जिसका सारा श्रेय अपने माता पिता बहन शिक्षकों के अलावे यूट्यूब को देता हूं उन्होंने कहा कि यूट्यूब के माध्यम से लॉकडाउन में हमने पढ़ाई की थी उन्होंने कहा कि हम आगे और भी मेहनत कर के बेहतर शिक्षा हासिल कर आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं वही माता शिक्षिका रीना कुमारी ने कहा कि समाज में बेटे और बेटियों में भेदभाव ना करें बेटियों को भी बेहतर शिक्षा दें ताकि देश विदेश में नाम रौशन करें वही एकंगरसराय प्रखंड के कोरथू गांव निवासी शुभदर्शिनी ने 484 अंक लाकर सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि खुदागंज निवासी अफसाना खातून 477 अंक लाकर 8 वां रैंक हासिल किया है |

10वीं की परीक्षा में पूरे बिहार में नालंदा की छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
जबकि दूसरी रैंक प्राप्त करने वाला उत्कर्ष नारायण इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने का इच्छा जाहिर की सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को जरासंध अखाड़ा परिषद के जिला अध्यक्ष वीरू चंद्रवंशी ने बधाई दी उन्होंने कहा कि समाज की बेटी शिक्षारागिनी ने दसवीं की परीक्षा में छठा रैंक हासिल कर समाज एवं जिले का नाम रौशन किया है हम सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments