Friday, September 20, 2024
Homeकार्यक्रमनालंदा डाक विभाग को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार : डाक निर्यात में अग्रणी

नालंदा डाक विभाग को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार : डाक निर्यात में अग्रणी

नालंदा डाक विभाग को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार : डाक निर्यात में अग्रणी

बिहारशरीफ : बिहार के पटना में आयोजित एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह में नालंदा जिले के डाक विभाग ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार को डाक निर्यात केंद्र के तहत सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के लिए सम्मानित किया गया।

नालंदा डाक विभाग को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार : डाक निर्यात में अग्रणी
बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने पटना जीपीओ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कुंदन कुमार को यह पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में परिमल सिन्हा (डाक महाध्यक्ष उत्तरी), मनोज कुमार (डाक महाध्यक्ष पूर्वी) और पवन कुमार (डाक निदेशक बिहार) भी उपस्थित थे। मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “डाक निर्यात केंद्र अभियान के दौरान नालंदा मंडल ने सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन और बुकिंग दर्ज की, जिसके कारण यह पूरे बिहार सर्किल में प्रथम स्थान पर रहा।” उन्होंने आगे कहा कि इस पुरस्कार का उद्देश्य न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करना है, बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। श्री कुमार ने नालंदा मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा मिला है, जिससे लघु उद्यमी निर्यातक बनकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी जिलों के डाक अधीक्षक, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और डेवलपमेंट ऑफिसर भी उपस्थित थे। यह पुरस्कार नालंदा डाक विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह बिहार में डाक सेवाओं के विकास और विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments