Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइम नालंदा पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा

 नालंदा पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा

नालंदा पुलिस को मिली सफलता –  नालंदा पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा , दीपनगर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपहरण कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपरहित को सकुशल बरामद करने में नालंदा पुलिस को सफलता मिल गई|  इस बाबत सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि घटना 4 जनवरी की है | दीपनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जोरारपुर गांव निवासी सुमन कुमारी ने 5 जनवरी को आवेदन दिया था जिसमें सुमन कुमारी ने बताया था कि उसके पति 4 जनवरी को अपने मोटरसाइकिल से बिहार शरीफ बोल कर निकले, कि सदर अस्पताल जा रहे हैं | परंतु वह वापस नहीं लौटे| देर शाम सुमन कुमारी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा कि तुम्हारा पति मेरे कब्जे में है 15 लाख रुपए लेकर मोरा तालाब के पास आओ नहीं तो तुम्हारे पति की हत्या कर दी जाएगी जिसके बाद सुमन कुमारी के द्वारा 5 जनवरी को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई| पुलिस अधीक्षक नालंदा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया| जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई|

 नालंदा पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा   नालंदा पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा

जिसमें थानाध्यक्ष दीपनगर बिहार एवं जिला सूचना इकाई के पुलिसकर्मी शामिल थे | पुलिस टीम ने अनुसंधान एवं सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए अप रहित को बिहार थाना क्षेत्र के किराए के मकान में सकुशल बरामद कर लिया| बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के बैगना बाद स्थित शंकर कुमार के मकान में आप रहित बाल्मीकि कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया|  वहीं किराए पर रह रहे चंडी थाना क्षेत्र के कोरनामा गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र सुमित कुमार एवं चेरो ओ पी  क्षेत्र के तीरा  गांव निवासी विजय कुमार वर्मा का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ रॉकी सुनार को मौके वारदात से गिरफ्तार कर लिया | सुमित ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है और नीतीश चालक का काम करता है | अपराधियों के पास से फिरौती की मांग करने वाले मोबाइल सिम सेट सहित कुल 6 मोबाइल सेट बरामद किया गया | डीएसपी ने बताया कि चंगुल में रखने के दौरान अपराधकर्मियों ने अपरहित के साथ काफी मारपीट किया था अगर पुलिस समय पर कार्यवाही नहीं करती तो अपरहित की जान भी जा सकती थी छापेमारी दल में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी थाना अध्यक्ष दीपनगर मोहम्मद मुस्ताक थाना अध्यक्ष बिहार संतोष कुमार डीईआईयू शाखा से चंदन कुमार वीआईयू एवं दीपनगर थाना के अनि पुलिसकर्मी थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments