नालंदा के सांसद, कौशलेन्द्र कुमार ने लोकसभा में नियम-377 के तहत बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति की माँग का मामला उठाते हुए कहा कि बेमौसम बारिश के कारण रबी की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बिहार समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में लगभग तैयार हो रही फसलें बर्वाद और नष्ट हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि जहाँ अभी अगता खेती हुई है वहाँ तो करीब 50 प्रतिशत तक फसलों का नुकसान हुआ है। किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। कई किसान तो आत्महत्या करने पर बिवश हो गये हैं। खेतों में खड़ी फसल को देखने के बाद किसान काफी हताहत नजर आ रहे हैं।
श्री कुमार ने कहा कि यह आपदा मात्र किसानों के लिए बर्वादी लेकर नहीं आया है, बल्कि देश के लिए भी चिन्ता का विषय है। वैसे ही पिछले वर्ष करीब 13 लाख मैट्रिक टन गेहूँ का उत्पादन कम हुआ है। इस वर्ष अच्छी फसल की उम्मीद थी, परन्तु उस पर भी ग्रहण लग गया है। अब गेहूँ की कमी देश में अनाज के भण्डार को कम कर देगा। मँहगाई और बढ़ेगी और आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह आपदा चारा की कमी को भी पैदा करेगा।
मा.सांसद महोदय ने सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से माँग करते हुए कहा कि सभी आपदा प्रभावित राज्यों से नुकसान का ब्यौरा मँगवाकर किसानों की समुचित क्षतिपूर्ति किया जाये। यह मामला बहुत ही गम्भीर है। इसलिए सरकार सहानुभूतिपूर्वक किसानों को मदद करने का कार्य करे।