वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य के लिए नालंदा मंडल को किया गया सम्मानित..
नालंदा डाक मंडल के लिए वित्तीय वर्ष 2024- 25 काफी यादगार रहा I नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर के परिसर में बिहार सर्किल के द्वारा आयोजित समीक्षात्मक बैठक का सम्मान समारोह में आदरणीय डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल बिहार परिमंडल पटना के द्वारा शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राजगीर में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक अधीक्षक और डाक निरीक्षक को बिहार सर्किल पटना के माननीय मुख्य डाक महाअध्यक्ष मोजफ्फर उद्दीन अब्दाली ने शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय श्री पवन कुमार, महाप्रबंधक वित्त विभाग पटना के ए. आई हैदरी , डाक महाध्यक्ष उत्तरी प्रक्षेप मुजफ्फरपुर श्री पवन कुमार सिंह, डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर, श्री मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया गया। वित्तीय वर्ष में नालंदा मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 104% का अचीवमेंट खाता खोलने में प्राप्त किया, जिसके लिए नालंदा मंडल को सम्मानित किया गयाI इस सम्मान समारोह में नालंदा मंडल के सहायक डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार,परिवाद निरीक्षक अभिषेक कुमार, डाक निरीक्षक दक्षिणी रामाशीष कुमार,पूर्वी डाक निरीक्षक रणजीत कुमार रजक, केंद्रीय डाक निरीक्षक विवेक रॉय , पश्चिमी डाक निरीक्षक इंद्रेश विक्रांत सहित बिहार सर्कल के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर डाक अधीक्षक नालंदा ने कहा कि ये सम्मान नालंदा डाक परिवार के मेहनत और कर्मचारियों की लगन पूर्वक कार्य करने का परिणाम है, आने वाले वित्तीय वर्षों में नालंदा मंडल इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने का कार्य करेगा। श्री कुमार ने कहा कि इस वर्ष डाक मंडल नालंदा का लक्ष्य है कि गांव गांव तक ‘हर घर डाकघर खाता’ से जोड़ना है एवं पोस्टऑफिस की हर स्कीम का लाभ एवं सेवाएं लोगो और भी बेहतर तरीके से मिल सके ऐसी व्यवस्था करने के लिए डाक विभाग कटिबद्ध एवं तत्पर रहेगा। इस सम्मान से नालंदा मंडल के सभी डाक कर्मी गौरवान्वित है एवं लोगो को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सके ऐसी कोशिश जारी रहेगी।