एंकर:हीट वेव को लेकर नालंदा जिले को भी अलर्ट जोन में डाला गया है। हीट वेव का असर भी नालंदा जिले में कई दिनों से लगातार दिख रहा है। हीट वेव से जहां आम लोग परेशान हैं। वही हीट वेव से लोग मर भी रहे हैं। ताजा मामला परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के सोंनचरी गांव की है, जहां परवलपुर के सरकारी अस्पताल से इलाज कराकर महिला लक्ष्मीनिया देवी अपने परिवार वालों के साथ अपने गांव बबूरबन्ना जा रही थी। बबूरबन्ना जाने के दौरान महिला आराम करने को लेकर प्रचंड गर्मी के बीच सोंनचरी गांव में रुकी थी। इसी दौरान महिला बेहोश हो गई। बेहोश होने के बाद महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ लाया गया जहां चिकित्सको महिला को मृत्यु घोषित कर दिया।
हीट वेव को लेकर नालंदा जिले को भी अलर्ट जोन में डाला गया है।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -