Saturday, September 21, 2024
Homeखेल-कूदनालंदा जिला फुटबाल संघ की बैठक

नालंदा जिला फुटबाल संघ की बैठक

नालंदा जिला फुटबाल संघ की बैठक १६ अगस्त सोमवार को सचिव सरवर अरमान के निवास स्थान में की गई बैठक का मुख्य कारण २०२३,२४ के लीग मैच को लेकर चर्चा चला ,इस पर सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार विमर्श किए सचिव सरवर अरमान ने खेल के मैदान को लेकर गंभीरता से कहा कि शहर में एक भी खेल का मैदान नही है जिसमे फुटबाल ,कर्केट,या कोई भी खेल का प्रदर्शन किया जाए उन्होंने कहा कि खेल के लिए स्कूल का मैदान ही इस्तमाल किया जाता है उन्होंने कहा कि शहर के बीचों बीच टाउन हाई स्कूल है जो छती ग्रस्त है उसे मरम्मत करने की आवश्यकता है इस विषय पर शहर के मेयर से मैदान को बनाने को लेकर पत्र देने की बात कही गई ।नालंदा जिला फुटबाल संघ की बैठक
एवम फुटबाल लीग मैच अक्टूबर माह में शुरू होने जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन २० अगस्त से २० septembar तक किया जाएगा ।जिला के सभी टीम क्लब को सूचित किया जाएगा की वो अपने क्लब का रजिस्ट्रेशन करवा सके इस बार महिला फुटबाल के टीम के खेलने को लेकर कॉलेज एवम स्कूलों में संपर्क किया जाएगा या मीडिया के माध्यम से उन्हें मालूम हो तो वो अपने टीम का रजिस्ट्रेशन कराए।महिला टीम के खेलने के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी । इस मौके पर अरशद ,नजमी मालिक ,नारायण यादव ,,सरवर अरमान ,प्रभात रंजन कुसुम मोहम्मद सैफी,मोनावर हसन बाबर ,दीपक कुमार पाठक सैयद नदीम अख्तर आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments