आज दिनांक 9 मई 2021 को नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जबकि यहां सरकार की व्यवस्था नाकाफी दिख रही है जिले में कोरोना से मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिले में कोविड कोरोना जाँच का एकमात्र आरटी पीसीआर टेस्ट मशीन भी हफ्तों से खराब है जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि इस कोरोना संक्रमण के दौर में एक भी दिन विलंब किए बिना दूसरा मशीन आना चाहिए था लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया नतीजतन कोरोना मरीजों की जांच सही से नहीं हो पा रही है जांच का सैंपल भी नहीं लिया जा रहा है जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है मरीजों को अस्पताल तक लाने वाले सरकारी एंबुलेंस में ऑक्सीजन तो है लेकिन जीवन रक्षक वेंटिलेटर की सुविधा नहीं रहने के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ दे रहे हैं और उसका खामियाजा एंबुलेंस कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है अभी 2 दिन पहले ही बिहारशरीफ के बीड़ी श्रमिक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौत के कारण मरीज के परिजन एंबुलेंस को तोड़फोड़ भी किए थे। अनिवार्य परिचालन के लिए ईपास बनाने का भी व्यवस्था सही नहीं दिख रहा है
ऐसे में जिन्हें अनिवार्य रूप से कहीं यात्रा करना है वह अभी इधर उधर भटक रहे हैं सरकार को लॉकडाउन लगाना अनिवार्य था लेकिन लॉकडाउन से होने वाली समस्या का भी निराकरण करना चाहिए था दवा दुकानों पर मरीजों की भीड़ बता रही है कि जिले की हालत कैसी है उन्होंने जिले वासियों से लॉक डाउन का पूर्णतह पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर परम आवश्यक चीजों के लिए घर से बाहर भी निकलना पड़ा तो मास्क अवश्य पहन कर निकले साथ ही सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें एवं घर लौटने के बाद डिटॉल या शेव्लॉन की पाँच दस बूंदे पानी में डालकर स्नान अवश्य करें साथ ही जहां तक हो सके परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर रखें उन्होंने जिलाधिकारी नालंदा की तारीफ करते हुए कहा की जिलाधिकारी नालंदा कोरोना संक्रमित होने के बाद भी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल घूम रहे हैं यह बहुत ही अच्छी बात है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया की कोविड अस्पताल में जो भी आवश्यक दवा कोविड किट रैम्डिसिविर इंजेक्शन दवा की आवश्यकता हो साथ ही साथ सभी एंबुलेंस को ऑक्सीजन से सुसज्जित किया जाए एवं इतने बड़े जिले के लिए कम से कम दो जीवन रक्षक हाईटेक एंबुलेंस मंगवाया जाए ताकि अधिक से अधिक मरीजों की जान बचाई जा सके॥ अंत में दिलीप कुमार ने यह भी कहा कि जब तक आरटी पीसीआर जांच का मशीन दुरुस्त नहीं हो जाता है तब तक एक दूसरा मशीन जांच के लिए इस जिले में जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए साथ ही निजी अस्पतालों में जो स्वेच्छा से कोरोना मरीजों को रखना चाहते हैं उन्हें अति शीघ्र उनका अस्पताल का निरीक्षण करके उन्हें परमिशन दिया जाए साथ ही जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने इस विपदा की घड़ी में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पुलिस प्रशासन विभाग के पदाधिकारियों एवं निजी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ साथ मीडिया बंधुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन्हीं के चलते आज हम सभी लोग सुरक्षित हैं इसलिए समय-समय पर जनता के द्वारा एवं अन्य संगठनों के द्वारा उनका सम्मान किया जाना चाहिए
आज इस कठिन दौर एवं बिगड़ते हालात में भी इनके द्वारा निरंतर अपने कार्य में लगे रहना बहुत बड़ी बात है जिस तरह से जनप्रतिनिधियों ने जनता का साथ छोड़ दिया है अगर यह लोग भी जनता की चिंता छोड़ अगर सिर्फ अपनी जान बचाने में लग जाते तो स्थिति बद से बदतर हो जाती कभी-कभी लोगों को लगता है कि प्रशासन के द्वारा कड़ाई किया जा रहा है तो यह भी हमारी भलाई के लिए ही किया जा रहा है अगर प्रशासन हमें खुला छोड़ देगी तो जिस तरह से कोरोना का वेब कम्युनिटी ट्रांसफर में तब्दील हो गया है हम सोच नहीं सकते हैं ऐसी स्थिति हो जाती॥