नालन्दा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित निजी सभागार में नालन्दा जिला चन्द्रवँशी समाज की चिंतन बैठक आयोजित की गई बैठक में चन्द्रवँशी समाज के सामाजिक एकजुटता के लिए उपस्थित विभिन्न संगठनों ने समाज को एकसूत्र में बांधने का निर्णय लिया गया। चिंतन बैठक की अध्यक्षता चन्द्रवँशी महासभा के नालन्दा जिलाध्यक्ष भागवत प्रसाद चन्द्रवँशी के द्वारा किया गया।बैठक में नालन्दा के लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक आज़ाद ने कहा की समाज को एकीकरण के रास्ते पर ले जाकर ही समाज को राजनैतिक और सामाजिक अधिकार मिल सकता है।चन्द्रवँशी महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सह अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती ने कहा कि समाज को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए प्रखंडो के गांवों और शहर के गलियों तक सदस्यता अभियान चलाना होगा। समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरोने के लिए राजनैतिक स्वार्थ को त्यागना होगा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मिलन सिंह चन्द्रवँशी ने कहा कि समाज के अस्तित्व को सर्वांगीण विकास पर ले जाने के लिए आठ सूत्री मुद्दे और मांग पर समाज को एकीकरण करना होगा। पूरे देश के समाज के लोगो को अपने पूर्वजों के इतिहास को जीवंत रखने के लिए एकजुटता का संकल्प लेना होगा। चिंतन बैठक में धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र नाथ सिन्हा एवँ वीरू चन्द्रवँशी ने किया। मंच संचालन शिवनन्दन प्रसाद चन्द्रवँशी ने किया। इस अवसर पर लालो प्रसाद चन्द्रवँशी,नागेंद्र नाथ सिन्हा,सुभाष प्रसाद चन्द्रवँशी,गया से विधानसभा प्रत्याशी प्रियरंजन चन्द्रवँशी,सुरेश चन्द्रवँशी,दिलीप कुमार,राकेश चन्द्रवँशी,बबलू चन्द्रवँशी,राकेश नन्दन,श्रवण चन्द्रवँशी,रवि चन्द्रवँशी,देवदत्त प्रसाद,रणजीत कुमार,उमाशंकर प्रसाद, अविनाश कुमार,कौशल कुमार,ऋषिकेश चन्द्रवँशी,गणित राम,राजू चन्द्रवँशी,नितेश कुमार सहित विभिन्न प्रखंडो के लोग सम्मिलित हुए।
नालन्दा जिला चन्द्रवँशी समाज उत्थान को लेकर की गई चिंतन बैठक
0
77
RELATED ARTICLES