नालन्दा कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रिंस कुमार और राजनीति विज्ञान विभाग के स्नेहा कुमारी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। पहले स्थान पर सरदार पटेल मेमोरीयल कॉलेज के श्रिस्टी कुमारी और शशांक कुमार की टीम रही जो अब पटना प्रमंडल स्तर पर क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लेगी। तो वहीं तीसरा स्थान किसान कॉलेज के सन्नी प्रशांत और उत्तम कुमार ने प्राप्त किया। जिला नोडल पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने बताया की पहले चरण का आयोजन 4 सितम्बर को ऑनलाइन तरीक़े से किया गया था जिसमें हर कॉलेज से दो प्रतिभागियों का चयन नालन्दा जिला स्तर के लिए किया गया।
इसमें कुल 8 कॉलेज की टीमों का चयन किया गया जिसमें प्रथम तीन स्थान पर आने वाले कॉलेज के अलावे एसयू कॉलेज हिलसा, नालन्दा महिला कॉलेज, अलामा इक़बाल कॉलेज की टीम थी जबकी केएसटी कॉलेज और ज़ीडीएम कॉलेज के प्रतिभागी अनुपस्थित रहे। नालन्दा कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की कॉलेज लगातार अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है और इसी वजह से हमारे छात्र आज प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रकार के प्रतियोगिताओं में ना केवल हिस्सा ले रही है बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। जिला नोडल पदाधिकारी ने बताया की सभी प्रतिभागियों को राज्य सरकार के तरफ़ से प्रमाणपत्र दिए जाएँगे जबकि प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले को 1 वर्ष तक प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका के साथ साथ मोमेंटो और प्रमाणपत्र दिए जाएँगे।