पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य ने किया सम्मानित – बीडी कॉलेज पटना में सम्पन्न पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नालन्दा कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग के 60 किग्रा वर्ग में दिव्यानी कुमारी ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीते तो वहीं प्रियंका कुमारी ने 45 किग्रा वर्ग में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अर्जित किया। 25 कॉलेजों के इस प्रतियोगिता में कुमिटे और काटा दोनो ही वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नालन्दा कॉलेज महिला टीम चैम्पीयन बनी तो वहीं कॉमर्स कॉलेज उपविजेता रही। पुरुषों के वर्ग में भी नालन्दा कॉलेज के छात्र अभिषेक रंजन ने 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण तो वहीं मंजुल कुमार ने 84 किग्रा में कांस्य पदक जीता।प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी विजेताओं और कोच को बधाई देते हुए कहा की इन खिलाड़ियों ने कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। उन्हें उम्मीद है की आने वाले दिनों में अनेकों प्रतिभावान छात्र हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके ज़िले एवं प्रदेश का मान बढ़ाएँगे।
इस बारे में बताते हुए खेल शिक्षक दिलीप पटेल ने कहा की नालन्दा कॉलेज पहली बार चैम्पीयन बनी है जो दिखाता है की कॉलेज के स्तर पर खिलाड़ियों को सुविधाएँ दी जा रही हैं। खेल समिति के अध्यक्ष डॉ उपेन मंडल ने बताया की कॉलेज प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर रहा है और उन्हें सारी सुविधाएँ देने की कोशिश कर रहा है। खेल समिति के सदस्य डॉ बिनीत लाल ने कहा की राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे खेलो इंडिया और फ़िट इंडिया अभियान से प्रेरित होकर इन लड़कियों ने इतिहास रचा है। इनके प्रदर्शन से यह साबित होता है की दूर दराज के महिलाओं में भी सशक्तिकरण आ रहा है। मौक़े पर मौजूद इतिहास विभाग के डॉ रत्नेश अमन ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा की कॉलेज के बच्चों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और उम्मीद जतायी की भविष्य में भी ये ईमानदारी से मेहनत करते रहेंगे। इस अवसर पर पाली विभाग की डॉ मंजु कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी अरुण कुमार, कमलेश कुमार भी उपस्थित रहे जबकि खिलाड़ियों के कोच शीतल खड़गे, दशरथ कुमार, सेन्सेय राकेश राज को भी प्राचार्य ने सम्मानित किया गया।