Sunday, December 22, 2024
Homeअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसनालंदा कॉलेज एवं भारतीय स्टेट बैंक ने कॉलेज के प्रांगण मे योग...

नालंदा कॉलेज एवं भारतीय स्टेट बैंक ने कॉलेज के प्रांगण मे योग अभ्यास किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग सप्ताह के पहले दिन राष्ट्रीय सेवा योजना, नालंदा कॉलेज एवं भारतीय स्टेट बैंक ने कॉलेज के प्रांगण मे योग अभ्यास किया। प्राचार्य महोदय के निर्देशन मे भारतीय स्टेट बैंक इस कार्यक्रम में सहयोगी रही एवं उसने प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट, नास्ता एवं लस्सी का प्रबंध किया। नालंदा कॉलेज में साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शुरू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से कराया जा रहा आयोजन  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग सप्ताह के पहले दिन राष्ट्रीय सेवा योजना, नालंदा कॉलेज एवं भारतीय स्टेट बैंक ने कॉलेज के प्रांगण मे योग अभ्यास किया। नालंदा कॉलेज मे यह योग प्रशिक्षण हर दिन 25 जुन तक कराया जाएगा। नालंदा कॉलेज एवं भारतीय स्टेट बैंक ने कॉलेज के प्रांगण मे योग अभ्यास किया।

प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने योग के विभिन्न आयामों का परिचय देते हुए जनसामान्य के लिए दैनिक रूप से सहजतापूर्वक किए जा सकने वाले कुछ प्रमुख राज योग की क्रियाओं का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा की इन अभ्यासों को सहजतापूर्वक करके महत्वपूर्ण शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। एनएसएस अधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की भारत सरकार के प्रयास ने योग का संदेश दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाया है. दुनिया ने इसको दिल से अपनाया है. स्वस्थ रहने का मूल मंत्र आज दुनिया तक पहुंचा है जो स्वस्थ शरीर, परिवार, समाज और सशक्त भारत के निर्माण के लिए जरूरी है. स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक साधन कुमार सिंह ने कॉलेज का आभार व्यक्त करते हुए कहा की योग एक सम्पुर्ण व्ययाम है एवं इसे नियमि त करने से निरोग रहा जा सकता है। कार्यक्रम कोआर्डिनेटर डॉ शषांक शेखर झा ने साप्ताहिक कार्यक्रम का विवरण देते हुए सभी से इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा की 22 जुन से योग प्रशिक्षक सुनिश कुमार के द्वारा कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम मे मौजुद अनुमंडल लोक शिकायत अधिकारी मुकुल पंकज मनी ने लोगों को अच्छे जीवन शैली के लिए योग करने के साथ साथअपने खान पान को भी ठीक करने की सलाह दी।कार्यक्रम मे शिक्षक संघ के सचिव डॉ रतनेश अमन, डॉ श्रवण कुमार, दिलीप कुमार पटेल, जितेन्द्र कुमार, संजय कुमार, संगीता कुमारी के साथ साथ गैर शिक्षक कर्मचारी, बैंक कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं मौजुद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments