बिहारशरीफ – फोर लेन सड़क के रूप में तब्दिल होगा नाला रोड, करीब 103 करोड़ किए जाएंगे खर्च
वेंडिंग जाेन व पार्किंग की भी होगी व्यवस्था, संशोधन के लिए बोर्ड में भेजा जाएगा प्रस्ताव, स्मार्ट सिटी के तहत भत्तु सेठ के मकान से मछली मंडी तक सड़क चौड़िकरण का आसार फीर दिखने लगा है। करीब एक साल पूर्व इस रोड को स्मार्ट रोड के रूप में डेवलप करने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन जैसे-जैसे पदाधिकारियों का फेर बदल होता गया वैसे-वैसे स्मार्ट सिटी की रूप रेखा में भी बदलाव होता गया। एक बार फीर से इस रोड को फोर लेन बनाने की योजना तैयार की जा रही है। पूर्व में हुए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में सहमती दे दी गई है। डीपीआर बनकर तैयार को गया है। लेकिन योजना में कुछ बदलाव किए जाने के कारण दुवारा प्रस्ताव भेजा जाएगा। सहमती बनने के बाद इसपर काम शुरू किया जाएगा।
नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि भत्तु सेठ से होते हुए मछली मंडी तक नाला को ढककर फोर लेन व स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। इसपर करीब 103 करोड़ खर्च करने की योजना तैयार की गई है। इसमें जगह-जगह पर वेंडिंग जोन व पार्किंग की भी व्यवस्थ की जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि रोड के किनारे पोल न हो और अंडरग्राउंड वायरिंग की व्यवस्था की जाए। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। लेकिन अंतिम निर्णय बोर्ड की बैठक में भेजे गए प्रस्ताव में बाद लिया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि फोरलेन रोड पर करीब 103 करोड़ करने करने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए भत्तु सेठ के मकान से मछली मंडी तक जगह की मापी की जा रही है। मापी के अनुसार कितना में रोड बनाया जाना है और कहां-कहां कितना जगह बच रहा है इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ताकि सुबह से शाम तक इस सड़क का रौनक बना रहे। वर्तमान में कुछ जगहों पर ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है उसे हटाने के लिए बिजली विभाग से से भी बात की जा रही है। ताकि स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होने में परेशानी न हो। नगर आयुक्त ने बताया कि इस रोड को स्मार्ट रोड के रूप में डेवलप किया जाना है। सड़क के किनारे वाहनों का ठहराव न हो इसके लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जानी है। इसके अलावे वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा। ताकि सड़क के किनारे जहां-तहां कोई ठेला नहीं लगा सके। इसके लिए जगह की मापी की जा रही है। जहां-जहां रोड के किनारे निगम की जमीन होगी वहां-वहां यह व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाला को ढककर रोड का निर्माण किया जाना है। लेकिन वर्तमान में जो नाला है उसपर रोड बना पाना संभव नहीं है। अगर फोर लेन रोड बनाया जाएगा तो नाले को तोड़कर दुसरा नाला बनाया जाएगा। इसके अलावे भी कई तकनीकी समस्या है जिसके लिए बोर्ड आॅफ डायरेक्टर की बैठक में प्रस्ताव भेजा जाएगा।