Friday, July 4, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

PK ने जन सुराज होली मिलन समारोह में की बड़ी घोषणा – 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में जन सुराज की बड़ी रैली, 2025 बिहार की बदहाली का अंतिम होली और रमज़ान का संकल्प लिया

PK ने जन सुराज होली मिलन समारोह में की बड़ी घोषणा  PK ने जन सुराज होली मिलन समारोह में की बड़ी घोषणा

पटना: जन सुराज पार्टी द्वारा पटना के LCT घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने का दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 11 अप्रैल को बिहार बदलाव के लिए गांधी मैदान में एक बड़ी रैली की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब हम अनशन पर बैठे थे तो यह मामला भी शुरू गांधी मैदान से हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा। इसलिए यह रैली फैसला करने वाली रैली होगी। ये बिहार की बदहाली की अंतिम होली होनी चाहिए इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा।

PM मोदी पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले – मुख्यमंत्री को लाडला बोलकर भाजपा ने 7 नए मंत्री बनवा दिए, नीतीश चचा को सिर्फ अपने कुर्सी की चिंता

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर ये वाहवाही लूट रहें हैं। जबकि मोदी जी 1 लाख करोड़ का बुलेट ट्रेन गुजरात में लगा रहें है। मोदी जी ने नीतीश चचा को खाली लाडला क्या कह दिया भाजपाइयों ने मंत्रिमंडल में अपने 7 मंत्री बना दिए। सरकार के अभी बस 6 –7 महीने बचे हैं और भाजपाई चाह रहें वे जितना लूट सकते हैं लूट ले।

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर PK का करारा जवाब, बोले – जदयू का एक भी सीट नहीं आना चाहिए, वरना नीतीश कुमार कहीं न कहीं लटक जाएंगे

आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मोदी जी कह दे कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही रहेंगे तो नीतीश जी पूरा बिहार बेच देंगे और कहेंगे कि हमको कोई दिक्कत नहीं बस कुर्सी पर बैठा दो। इसलिए इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जेडीयू की जितनी भी सीट है उसपर जेडीयू का खाता नहीं खुलना चाहिए। अगर गलती से चचा को एक भी सीट आ गई तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments