हिलसा के एस यू महाविद्यालय में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा नाबार्ड प्रायोजित कैंप का आयोजन
नालंदा जिले के हिलसा के एस यू महाविद्यालय के सभागार में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, बिहारशरीफ शाखा द्वारा नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय साक्षरता सह वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से एस यू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ गजेंद्र प्रसाद गडकर, जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री श्रीकांत सिंह, नाबार्ड बैंक के जिला विकास प्रबंधक श्री अमृत वर्णवाल, आईपीपीबी के वरीय प्रबंधक श्री गोपाल कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ पिंकी कुमारी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ हरिजीत कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ कुमार पवन, डॉ राजीव नयन सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ संजीव ठाकुर, डॉ रविन्द्र साह एवं महाविद्यालय के अन्य सभी कर्मचारी मौजूद थे ।।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के 200 से अधिक छात्र – छात्राएं को बैंक तथा डाकघर के बारे में जानकारी दी गई ।। छात्राओं को सभी योजनाएं जैसे जमा बचत योजना, बचत खाते, चालू खाते, PMJJBY, PMSBY, PMJDY, PMFBY, स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, अटल पेंशन योजना, सावधि जमा योजना, सुकन्या खाते, पीपीएफ खाते एवं अन्य सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।।
इसके बाद डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल फ्रोड, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन बढ़ते फ्रोड एवं इसके बचाव के उपाय इन सब के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।। साथ ही साथ छात्र छात्राओं को Debit कार्ड, क्रेडिट कार्ड, QR कार्ड, Gift कार्ड, कैश कार्ड, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा तथा अन्य जानकारी भी दी गई ।।
इस कार्यक्रम में एस यू महाविद्यालय, हिलसा के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।।