Sunday, December 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़16-वार्षीय पुत्ररी नूतन भारती को गला घोंट कर रहस्यमय मौत

16-वार्षीय पुत्ररी नूतन भारती को गला घोंट कर रहस्यमय मौत

रहूई प्रख़ड वरांदी निवासी विजय पासवान के 16-वार्षीय पुत्ररी नूतन भारती को गला घोंट कर रहस्य मय तरीके से मारनें वाले दरीदों को अविलम्व जिला प्रशासन गिरफ्तार करें-नहीं तो होगा अंदोलन–राजकुमार पासवान–NCP…..
रहूई प्रखंड के वरांदी निवासी विजय पासवान के–16-वर्षीय पुत्ररी नूतन भारती प्रत्येक दिन अपनें गांव से कम्पयूटर कि कोचिंग करनें रोज कि भांति कल दिनांक–26/05/2022–को पढने के लिए घर से –10-30–वजे निकली थी लेकिन रहस्य मय तरीके से कुछ आसमाजिक मन चलें लडकों ने गला घोंट कर नूतन भारती को मार डाला ईसकी राष्टवादी कांग्रेंस पार्टी निंदा करती है।और साछ छूपानें के खातीर वदमाशों ने टोटों टेम्पों से बिहारशरीफ सदर होस्पिटल पहूंचा दिया और नूतन भारती के हि फोन से वदमाशों ने फोन कर भारती के घर वताता है कि आपके वच्ची ने फांसी लगा लिया है।ईसलिए वो लडकों को सारा कुछ जनकारी है।और पता है कि कैसे घटना हुआ है।ईसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि अविलंम्व उस मोवाईल नम्वर कि जांच करें कि किस–किस लडकों से वात फोन से करती थी और अस्पताल के अगल वगल के–CC–कैमरों को जांचकर खांघालें ताकि रहस्य मय तरीके से मारनें वाले दरींदो को गिरफ्तार करें और सख्त से सख्त उन वदमाशों को सजा दें–राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्टवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments