Saturday, September 21, 2024
Homeनगर निगमकभी भी ठप्प हो सकती है नगर निगम की सफाई और पेयजलापूर्ति...

कभी भी ठप्प हो सकती है नगर निगम की सफाई और पेयजलापूर्ति , कर्मियों ने बैठक कर बनायी रणनीति

नालंदा – वेतन वृद्धि समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर नगरनिगम सफाई कर्मी और पंप ऑपरेटरों ने बिहारशरीफ के सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में बैठक कर आगे की रणनीति बनायी गयी । सफाई कर्मी के जिलाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि कई बार मांग पत्र दिए जाने के बाद भी निगम प्रशासन उनकी मांगों को ध्यान नहीं दे रहे हैं । कोरोना काल के समय अपनी जान जोखिम में डाल पंप ऑपरेट शहर के जलापूर्ति को चालू रखा मगर दो साल बीतने को है मगर उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दिया गया । हड़ताल करने पर कर्मियों पर मुकदमा करा दिया जाता है ।कभी भी ठप्प हो सकती है नगर निगम की सफाई और पेयजलापूर्ति , कर्मियों ने बैठक कर बनायी रणनीति

हमलोगों की मांग है कि कर्मियों पर दर्ज मुकदमा को वापस लिया जाए । बार बार नगर आयुक्त से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप चुके है मगर अधिकारी मांगो पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । अगर जल्द से जल्द मांगो को पूरा नहीं किया गया तो हमलोग सभी कामों को ठप्प कर देगें जिसकी जिम्मेवारी नगर निगम के अधिकारियों की होगी । सफाई कर्मियों की संख्या लगभग 575 है जबकि पंप ऑपरेटर 136 है सभी हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जायेगें । इस मौके पर सचिव मनोज रविदास, रामप्रीत केवट, रूकसाना खातून, अनवरी खातून, विशाल डोम, सूरज डोम , करण कुमार, सुनील दास, सूरज दास, राजन दास, संजय कुमार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments