बिहारशरीफ:-बिहारशरीफ के पुलपर मोड़ पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में नगर निगम के नगर आयुक्त, टैक्स दरोगा, कमेटी ऑर्गेनाइजर, सिटी मिशन मैनेजर का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि आए दिन नगर निगम द्वारा फुटपाथियों से नाजायज पैसा वसूला जा रहा है, सो सरा-सरी गलत है। गलत इस तरह से है कि अभी तक बिहारशरीफ के फुटपाथियों को नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया गया है। बिहारशरीफ के फुटपाथियों को स्मार्ट सिटी, अतिक्रमण, सुंदरता के नाम पर हटाने का काम नगर निगम करती आ रही है। फुटपाथी दुकानदार चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि बिहारशरीफ के विकास में बाधक नहीं है। फिर भी फुटपाथियों को दोषी बनाकर नगर निगम द्वारा नाजायज चालान काटकर पैसा वसूलने का काम करते आ रही है। तत्काल नगर निगम इस पर रोक लगाएं। पुतला दहन का नेतृत्व फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सदस्य मुन्ना कुमार कर रहे थे।
हमारी मांगे:-
(1) बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए।
(2) प्रधानमंत्री रोजगार ऋण के अंतर्गत ओबीसी,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को लोन सब्सिडी पर दिया जाए,यानी आधा पैसा माफ हो।
(3) बिहारशरीफ के बाजार समिति में बनाया गया वेंडिंग जोन फुटपाथिओं के बीच वितरण किया जाए।
(4) बिहारशरीफ के नाला रोड पर सड़क बनाई जा रही है और सड़क के किनारे वेंडिंग जोन बनाई जाएगी इसकी पारदर्शिता की जाए।
(5) नुलम (Nulm) द्वारा फुटपाथी दुकानदारों के सर्वे किए गए सूची को निरस्त किया जाय।
(6) नुलम (Nulm) के पदाधिकारी सिटी मिशन मैनेजर एवं कमेटी आर्गेनाइजर को फुटपाथ संबंधी कार्य से अलग रखा जाए। इनके जगह पर दूसरे पदाधिकारी को ज्वाइन किया जाए,इनको यहां से तबादला किया जाए या निलंबित किया जाए।
(7) प्रधानमंत्री रोजगार ऋण को नाजायज ढंग से फुटपाथी दुकानदार बनाकर बैंकों द्वारा पैसा पास (सेनसन)किए हैं और नाजायज ढंग से पैसे कमाए हैं, इसलिए इन लोगों पर सरकार द्वारा ईडी बैठा कर जांच किया जाए। क्योंकि 5 सालों से यहीं पर नौकरी कर रहा है,लेकिन वास्तविक फुटपाटियों के लिए कुछ नहीं किये।
(8) फुटपाथ संबंधी कार्यों के बैठक में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि को शामिल किया जाए।
इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के सदस्य शाहनवाज राइन मोहम्मद लीबिया खाॅ कारू मालाकार चिंटू कुमार पिंटू कुमार मोहम्मद लालबाबू मोहम्मद सलाउद्दीन मोहम्मद शकील मोहम्मद सनी राजा संजय मालाकार गिलानी मालाकार रामनाथ राय रोहित कुमार कंचन कुमार मोहम्मद साहिल आदि लोग पुतला दहन में उपस्थित थे।
नगर निगम फुटपाथियों से नाजायज पैसा वसूलना बंद करें-रामदेव चौधरी
RELATED ARTICLES