जदयू के वरिष्ठ नेता रहे कालेश्वर तांती का आज आकस्मिक निधन उनके पैतृक आवास बिहार शरीफ के इतवारी बाजार हो गया। स्वर्गीय कालेश्वर तांती बुनकर नेता कह जाते थे और उन्होंने पार्टी को सींचने में अपने अहम भूमिका अदा की थी । बी 80 साल के थे। मृत्यु की खबर मिलते ही नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद उनके घर पहुंच कर स्वर्गीय तांती को श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं परिवार को इस विकट परिस्थिति से लड़ने के लिए हिम्मत दिया। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि स्व कालेश्वर तांती बड़े ही सक्रिय कार्यकर्ता थे जन उपयोगी कार्यों के लिए हमेशा मेरे पास आया करते थे नीतीश कुमार में उनकी पूरी आस्था थी
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दी स्वर्गीय तांती को श्रद्धांजलि
0
0
RELATED ARTICLES