Monday, July 7, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

वन विभाग के अधिकारियों के तानाशाही रवैया के खिलाफ होगा राजव्यापी आंदोलन:– डॉ अमित पासवान l.
————————————————

28 दिसंबर 2024( नालंदा) मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा स्थित राजगीर मैं लगभग 40 वर्षों से स्वरोजगार कर रहे फुटपाथ दुकानदारों को झूलापर से जबरन हटाकर रोजगार से बेदखल करने के विरोध में वन विभाग के डीएफओ एवं एसीएफ के खिलाफ नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा कुंडपर से अंबेडकर चौक , मेला थाना होते हुए जेपी गोलंबर तक सैकड़ो वेंडर्रो के द्वारा आक्रोषपूर्ण मसाल जुलूस रैली निकाली गईl रैली का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान एवं कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भदानी कर रहे थे इस अवसर पर मंच के राज्य समन्वयक सह जन सूराज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अमित कुमार पासवान ने दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकार निरंकुश हो चुकी है अफसर शाही चरम सीमा पर हैl वर्षों से रोपवे के समीप सैकड़ो दुकानदारों के द्वारा स्वरोजगार कर अपने बच्चों का भरण -पोषण कर रहे थे l जिसे वन विभाग नालंदा के डीएफओ के निर्देश पर एसीफ ने दर्जनों वन रक्षियों के साथ गाली -गलौज वअमानवीय व्यवहार कर दुकान को जबरन हटाकर भूखे मरने पर मजबूर कर दिया है जबकि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत नगर निकायों के सभी पथ विक्रेताओं को दुकान हटाने से एक माह पूर्व नोटिस देने व उसे वैकल्पिक व्यवस्था कर पूर्णवासित करने का प्रावधान हैl इस कानून के तहत सभी दुकानदारों निबंधित को कर पहचान पत्र भी निर्गत किया गया हैं l बावजूद नियमों की धजिया उड़ाते हुए दुकानदारों के साथ शोषण व अत्याचार किया जा रहा है l जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l डॉक्टर पासवान ने वन विभाग के अधिकारियों को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर पथ विक्रेताओं की मांगों को 29 दिसंबर 2024 तक पूरी नहीं की गई तो 30 दिसंबर 2024 से बेणुवन के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन आमरण -अनशन का आयोजन किया जाएगा l जिसमें जिले के विभिन्न नगर निकायों से हजारों की संख्या में दुकानदारों को बुलाया जाएगा l और इस मुद्दे को जन सूराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर व प्रमुख विपक्षी दलों से सहयोग की अपील की जाएगी l मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि वेंडरो की लड़ाई अब सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी l इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भदानी, सरोज देवी ,अजय यादव, मनोज यादव, बिरजू राजवंशी, राघव देवी , शैलेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, , मंजू देवी ,विजय यादव, राजू कुमार, शंकर कुमार, सुरेंद्र चौधरी, मदन बनारसी ,गोपाल यादव सहित सैकड़ो लोग शामिल थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments