बिहार सेंट्रल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय प्रखंड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस पूजा कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।
पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही आए हुए सभी मेहमानों का भक्ति भाव के साथ उनका अभिवादन भी किया गया।विद्यालय के निदेशक ने कहा कि मां सरस्वती हमारे विद्यालय परिवार के साथ-साथ सभी लोगों की मंगल करें।