हिलसा नालंदा -: शहर के पेंशनर समाज रोड स्थित बिहार पेंशनर समाज शाखा कार्यालय हिलसा में पेंशनर की समस्याओं के साथ होने वाले राज्य सम्मेलन लेकर बैठक किया गया, बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामजी प्रसाद एवं संचालन संघ के सचिव राम केश्वर प्रसाद ने किया इस दौरान बैठक में बिहार पेंशन समाज शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों ने समस्याओं को लेकर बातचीत किया जिसमें पेंशनर की समस्या के साथ, पिछले महीने का लेखा जोखा, समस्या आएगी जिसे मिल बैठकर हम लोग उसका निदान करने का काम करेंगे, पेंशनर सदस्य की वृद्धि पर विचार विमर्श, वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने पर विचार, किया गया
बैठक के दौरान सदस्य ने कहा कि बिहार राज्य का सम्मेलन भी होना जिसको लेकर हम लोग अभी से तैयारी में जुट गया है, सर्वसम्मति से अभी निर्णय लिया की अगली बैठक 10 अप्रैल को की जाएगी,संयुक्त सचिव कृष्णा प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग एक सामाजिक प्राणी है और वैसे में जो कोई व्यक्ति सरकार के नौकरी से सेवा निर्मित होते हैं वह इसकी सदस्यता लेकर संघ में जुड़ जाते हैं, उसके बाद सरकार के द्वारा कई तरीके के कार्य रहते हैं जिससे उन्हें परेशानी होती है तो वैसे हम लोग मिलकर उनका समाधान करते हैं।
इस दौरान कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि सरकार भले ही अब सेवा निर्मित होने के बाद पेंशनर देना समाप्त कर दिया गया है लेकिन सामाजिक जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं आती है जहां हम लोग आपस में भाईचारे के साथ निष्पादन करते हैं हम लोग समाज के हित में लगातार काम करने के बाद महीने में एक बार मासिक बैठक में बैठते हैं
और इस सामाजिक जीवन में जो आसपास घटित जो कार्यक्रम होते हैं उस पर खासकर हम लोग बैठकर चर्चाएं करते हैं चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र में हो चाहे घटित कोई घटना को लेकर। दौरान उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष गनौरी प्रसाद सिंह के अलावा कार्यकारिणी सदस्य में रामशरण सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, नंद कुमार प्रसाद, सुमिंदर रविदास, बिंदेश्वर प्रसाद सिया शरण गुप्ता, मोहम्मद अली इमाम, शामिल थे।