Thursday, July 10, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

बिहारशरीफ़। प्रख्यात समाजसेवी प्रणव प्रकाश, रामबाबू, अर्चना जी, ऋतुराज पटेल और अप्पू की टीम
कल 30 मई को नालंदा के बेन गाँव पहुंची। इन समाजसेवियों ने 28 मई को शादी में हुई छेड़खानी एवं मारपीट की घटना का जायजा लिया एवं दहशत में गुजार रहे पीड़ित परिवार को से भेंट की तथा पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद से गाँव का माहौल बदला है तथा दहशतजदा परिवार की खोई हिम्मत वापस आई है।

नालंदा जिले के बेन गाँव में बीते 28 मई को चंद्रभूषण प्रसाद के भाई की बेटी की शादी थी। बारात आने के पहले परिवार के बच्चे-बच्चियाँ खुशी मना रहै थे। इसी बीच गाँव के ही कुछ बिगडैल युवा वहाँ आकर लड़कियों से छेड़खानी करने लगे। लड़की के घर वालों ने विरोध किया तो लड़के मारने-पीटने की धमकी देकर चले गये। कुछ समय बाद जब पूरा परिवार घर वापस आया।

नालंदा के बेन गांव की शादी में सरे शाम छेड़खानी एवं गुंडागर्दी  नालंदा के बेन गांव की शादी में सरे शाम छेड़खानी एवं गुंडागर्दी

फिर आरोपी मोहम्मद साद एवं मोहम्मद आमिर एक झुंड बनाकर आये और उनके घर पर ही लड़के के चाचा की पिटाई शुरू कर दी। इस क्रम में चाचा का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया और इन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया जहाँ सर में 11 टाँके लगे। इस दौरान कुछ अन्य महिलाओं और पुरुषों को भी हल्की चोट लगी। इसके बाद भी ये गुंडे घूम घूमकर धमकी देते रहे कि बारात को आने नहीं देंगें। घर वाले डरे सहमे थे, यहाँ तक कि शादी की आवश्यक रस्म गाँव के ठाकुर बाबू की पूजा भी करने नहीं गये।

आज एक आरोपी को पीड़ित परिवार ने बिहारशरीफ में भागते समय बस स्टैंड से धर दबोचा और बेन थाना ले गये। थाना में पुलिस वाले एन केन प्रकारेण मामले को हल्का करने और दबाने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे प्रकरण में स्थानीय नेताओं और पुलिस पीड़ित के साथ नहीं दिखी। FIR की कॉपी देने में भी आनाकानी की गयी और बाद में आरोपियों को भागने के लिये भरपूर वक्त दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments