Saturday, September 21, 2024
Homeकार्यक्रमदमनकारी अलोकतांत्रिक नीतियों के विरुद्ध मोदी जी का पुतला जलाया

दमनकारी अलोकतांत्रिक नीतियों के विरुद्ध मोदी जी का पुतला जलाया

जिला कांग्रेस कमिटी नालंदा के तत्वाधान में उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रसाद सिंह जी की नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम अस्पताल अस्पताल चौराहा के निकट किया गया| कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से चलकर मोदी की नीतियों के विरुद्ध गगनचुंबी नारों के साथ मार्च करते हुए बिहारशरीफ शहर के अस्पताल चौराहा के निकट नरेंद्र मोदी जी का पुतला जलाया , जितेंद्र प्रसाद सिंह जी ने कहां की आज पूरे देश में लोकतंत्र व्यवस्था समाप्त हो चुकी है | पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है, सरकार अपनी काली करतूतों को छुपाने के लिए अनाप-शनाप एजेंडा परोस कर देश की जनता को दिग्भ्रमित कर रही है ! आज देश की पूरी व्यवस्था कागजी और गोदी मीडिया में सिमट कर रह गई है | देश के विकास की बात करने वाले,हित की बात करने वाले, सभी लोगों को साथ जोड़कर चलने वाले की जुबान नरेंद्र मोदी सरकार बंद कर देना चाहती है |पूरे विपक्ष को समाप्त करना चाहती है |देश के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला की पूर्ण बहुमत की सरकार ही सदन की बैठक का बहिष्कार कर रही है ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके

दमनकारी अलोकतांत्रिक नीतियों के विरुद्ध मोदी जी का पुतला जलाया

यह सब लोकतंत्र की आवाज को दमन करने के लिए किया जा रहा है | अंबानी अडानी से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है |

राहुल गांधी जी की सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए क्या जा रहा है ! आज देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी जी ही हैं जो देश की एकता और अखंडता की बात करते हैं, सभी के विकास की बात रखते हैं, देश को साथ जोड़कर चलने की बात करते हैं |

दमनकारी अलोकतांत्रिक नीतियों के विरुद्ध मोदी जी का पुतला जलाया

जब जब राहुल जी मोदी सरकार की आंखों पर लगी काली पट्टी को हटाना चाहते हैं तब तब मोदी सरकार ,सरकारी तंत्रों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का तरीका अपनाते हैं | आज देश की सुरक्षा व्यवस्था आर्थिक व्यवस्था रोजगार की व्यवस्था किसानों के हालात धर्म जाति रोजगार सब खतरे में है ,मोदी सरकार सिर्फ कुर्सी के लिए, गद्दी के लिए सब को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं रखते | 2024 की हार की झलक इन्हें अभी से झलक रही है | पूरा देश आज त्रस्त है, कश्मीर की सुरक्षा से जुड़ा मामला पर आज मीडिया मौन है भाजपा नेताओं के घर में बड़े-बड़े मोटी रकम बरामद होने पर भी मीडिया मौन है सारी जांच एजेंसियां सरकार के इशारे पर काम कर रही है |
राहुल गांधी जी को जिस बात के लिए सजा दी गई लोकसभा की सदस्यता समाप्त की गई वह बेबुनियाद है,तानाशाही का एक फरमान है ! बिना न्यायिक प्रक्रिया का डायरेक्ट सजा होना यह भारतीय न्याय प्रक्रिया का पहला उदाहरण है |
ऐसे अनाप-शनाप मुद्दों पर अगर मोदी की सरकार सच में न्याय की बात करती है तो आज बीजेपी के एक एक सांसद विधायक अपनी ही सरकार में जेल में होते ।

मोदी सरकार की तमाम चाल को देश की जनता बखूबी देख रही है ,2024 के आम चुनाव मे उनका बुरी तरह से हार का डर अभी से सताने लगा है इसीलिए वे सरकारी तंत्रों का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराना धमकाना उनकी नीतियों में शामिल है, उनकी दिनचर्या है | पुतला दहन कार्यक्रम में मुन्ना पांडे उदय कुशवाहा नंदू पासवान बच्चु प्रसाद बाल्मीकि यादव अमन राज राज दिनेश कुमार बेताब अली सर्वेश कुमार सरबेंद्र कुमार अनुज कुमार जालंधर यादव रामनंदन दयाल किरानी पासवान राजेश रोशन विवेकानंद पासवान कृष्णा दास फव्वादअंसारी राकेश यादव वीरेंद्र चौधरी जितेंद्र सिंह के अलावे सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ॥

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments