नालंदा-चण्डी, 23 अगस्त 2021 : चण्डी प्रखंड के मध्य विद्यालय उत्तरा में सोमवार को हरनौत विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक हरिनारायण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा श्री केशव प्रसाद, चण्डी बीईओ कल्पना मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। मध्य विद्यालय उत्तरा में दो कमरे 13 लाख 5 हजार रुपये की लागत से निर्माण कराया गया। यह नवनिर्मित वर्ग कक्ष समग्र शिक्षा नालंदा के द्वारा दिया गया था। ये अतिरिक्त वर्ग कक्ष जो बच्चों के लिए काफी उपयोगी है।इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किया है और कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर बदलाव आया है। विधायक ने सरकार की शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस बीच ग्रामीणों की समस्या पर विधायक ने कहा कि उनकी समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। विधायक जी ने शिक्षकों, ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं से कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए इस विद्यालय में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा मैं जब भी इस रास्ते से गुजरता था तो इस विद्यालय के भवन की स्थिति देखकर चिंतित रहता था और उसी वक्त मैंने संकल्प लिया था कि इस विद्यालय को सुविधा युक्त बनाया जाए ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा श्री केशव प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ताकि गरीबों शोषितों व अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे अपनी योग्यता के अनुसार अपना मानिसक विकास कर सके। जिस पर राज्य सरकार का शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण विकास आधारित कार्य है समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद सविता ने किया तथा विधायक श्री हरिनारायण सिंह, डीईओ श्री केशव प्रसाद साथ ही साथ शिक्षक नेताओं को शाल चादर ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा,सचिव दिलीप कुमार, संयुक्त सचिव शिशिर कुमार, बिरजु लाल, प्रेमरंजन कुमार, अखिलेलेश कुमार, मनोज कुमार, सुधीर कुमार, सूर्यनन्दन चौधरी, राजाराम प्रसाद, सुधीर प्रसाद,सुनील कुमार सुधांशु, मुकेश कुमार, महेश्वर प्रसाद,राम बिरिक्ष प्रसाद, सहित कई शिक्षक नेताओं के अलावे उतरा मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।