बेन थाना क्षेत्र इलाके के कृपागंज गांव में दो बदमाशों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में पास में खड़े एक अन्य युवक अमन कुमार को गोली लग गई। इस घटना के संबंध में बेन थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि इलाके में बमबम कुमार सनी कुमार और छोटू कुमार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। बमबम कुमार को मारने के इरादे से ही छोटू कुमार और सनी कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर कृपागंज आए थे।
बमबम कुमार को देखते ही सनी कुमार ने गोली चला दी। जिससे वहां पर पास में खड़े अमन कुमार के पेट को छूते हुए गोली निकल गई। हालांकि इस घटना में अमन कुमार बाल-बाल बच गया। वहीं से गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज को सुन लोग इधर-उधर भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने भागने के क्रम में स्कूल से पढ़ाई करके अपने घर जा रहे सत्यवीर और रणवीर को शक के आधार पर पकड़ कर उसकी भी पिटाई कर दी। जिसमे दोनो भाई सत्यवीर कुमार और रणवीर कुमार जख्मी हो गए। फिलहाल तीनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।