नूरसराय थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की। इस घटना में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की रतनपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय नवल प्रसाद और उनकी 60 वर्षीय पत्नी श्यामकुरी देवी अपने घर पर सो रहे थे। इसी दौरान उनके रहूई थाना क्षेत्र के इतासंग गांव के मुकेश कुमार और उनके साथियों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने नवल प्रसाद और श्यामकुरी देवी को लाठी-डंडों से पीटा। इस घटना में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी के द्वारा नूरसराय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार परआगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की।
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES