पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा आम चुनाव में जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशियों के पक्ष में जदयू नेताओं ने ताकत झोंक दी है।जदयू के वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार चुनावी दौरे में पश्चिम बंगाल में कैम्प किये हुए हैं।माननीय मंत्री के नेतृत्व में जोरदार चुनाव प्रचार जदयू प्रत्याशी के पक्ष में किया जा रहा है ।बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में बिहारियों के निवास करने के कारण बंगाल के चुनावी समीकरण बदल गए हैं।इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार द्वारा हावड़ा दक्षिण के प्रत्याशी श्री अमित कुमार घोष उर्फ श्रीकांत और हावड़ा मध्य के प्रत्याशी श्रीमती अनामिका सिंह के पक्ष में जगह – जगह रोड शो और नुक्कड़ सभाएं भी की गयी। विदित हो बंगाल के विधानसभा चुनाव में भी जनता दल यूनाइटेड कई सीटो पर विधानसभा उम्मीदवार उतारी है।मंत्री श्रवण कुमार की जनसभाओं में बड़ी संख्या में हिंदी भाषी , भोजपुरी भाषी,मैथिली भाषी बांग्लाभाषी समाज के लोगों ने आकर मंत्री श्रवण कुमार के विचारों और भाषण को सुना।
मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आपने हमारे प्रत्याशी को सेवा करने का मौका दिया तो बंगाल में भी बिहार की तरह विकास की गंगा बहेगी।उन्होंने बिहार में मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि बिहार का विकास मॉडल ही अब पूरे पश्चिम बंगाल का विकास मॉडल होगा। मंत्री श्रवण कुमार के साथ रोड शो में भोजपुरी सिनेमा के ख्याति प्राप्त कलाकार श्री कल्लू जी ने भी भाग लिया और गाना गाकर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा।रोड शो में उनके साथ पूर्णिया के सांसद श्री संतोष कुशवाहा, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री रविन्द्र सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी श्री कामाख्या नारायण, बंगाल जदयू अध्यक्ष अमिताभ दत्त,प्रहलाद सरकार, जदयू नेता मनोज सिंह,सुभाष सिंह सहित हजारों लोगों ने भाग लिया।