बिहारशरीफ, 6 सितम्बर 2023 : शहर के सकुनत कलां, बिहारशरीफ खंदकपर बस स्टेण्ड स्थित होटल नीलगिरि ग्रैण्ड का शुभारंभ ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार जी एवं एमएलसी रीना यादव के द्वारा फीता काटकर होटल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि होटल खुलने से इस बिहार शरीफ को एक नई पहचान मिली है। बिहार शरीफ का विकास होने के साथ-साथ स्थानीय एवं नालंदा में पहुचने वाले पर्यटकों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलेगी। उन्होंने होटल के मालिक उदय शंकर प्रसाद एवं रविशंकर प्रसाद को बधाई देते हुए कहा कि नालंदा क्षेत्र को निखारने का काम उन्होंने किया है।
उद्घाटन समारोह के मौके पर एमएलसी रीना यादव ने कहा- इस होटल नीलगिरि ग्रैण्ड में क्षेत्रीय एवं अन्य राज्यों से आये यात्रियों को राजधानी की तरह सुविधा मिलेगी। होटल के मालिक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि होटल नीलगिरि ग्रैण्ड नालंदा के बिहारशरीफ में यह एक अलग तरह के होटल है। लोगों की सेवा के लिए 500 से अधिक लोगों की क्षमता वाला हॉल, 33 वातानुकूलित कमरे, 2 मीटिंग हॉल और सभी आधुनिक सुविधाएं इसमें शामिल हैं। होटल के मालिक उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि लोगों व शहर की मांग को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ होटल नीलगिरि ग्रैण्ड का शुभारंभ किया गया है। इस होटल में शादी-विवाह, रिंग शिरोमणि, बर्थडे पार्टी समेत अन्य शुभ मांगलिक कार्यों के लिए विशेष व्यवस्था है। इस होटल में कई वातानुकूलित कमरे, वातानुकूलित बड़ा बैंक्वेट हॉल-राजदरबार, दो लिफ्ट व बेहतरीन आधुनिक रेस्तरां व ऑनलाइन बुकिंग सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान समाजसेवी शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा,नालन्दा पतंजलि के सृजनहार योग गुरु रामजी प्रसाद यादव, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, योग शिक्षक दीपक कुमार, पतंजलि जिला संरक्षक विनय कुमार, शंखनाद के कोषाध्यक्ष सरदार वीर सिंह, नवीन कुमार, समाजसेवी धीरज कुमार, पीपी कैसर इमाम,पूर्व उप महापौर गुलरेज अंसारी,महमूद बखो, अमित कुमार रिक्की, शिक्षक नेता संजय कुमार सिन्हा, डॉ. रामाधीन सिंह, अमरेंद्र कुमार मुन्ना, रंजन कुमार, गोपाल कुमार सिंह, संजय कुशवाहा, पप्पू बनौलिया सहित शहर के सैकडों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मंत्री श्रवण कुमार एवं एमएलसी रीना यादव ने किया होटल का उद्घाटन
RELATED ARTICLES