बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार रविवार को बिहारशरीफ सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना। मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मंत्री श्रवण कुमार पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का दरवाजा बिहार में 2024 के चुनाव में खुद बंद होने वाला है इसीलिए अमित शाह काफी घबराए हुए हैं। लोकसभा 2024 के चुनाव में देश में भारतीय जनता पार्टी का पूरी तरह से सफाया होने वाला है।
2024 के चुनाव के बाद बीजेपी देश में कहीं भी दिखाई नहीं देगी तो भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे पर दस्तक कौन देगा क्योंकि बीजेपी का दरवाजा ही नहीं रहेगा,इसीलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में हुए किसान मजदूर समागम कार्यक्रम में घबराए हुए दिखे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से देश से भाजपा मुक्त करने का शंखनाद हो चुका है इसी से केंद्रीय मंत्री अमित शाह काफी घबराए और तिलमिलाए हुए हैं।