हिलसा ( नालंदा ) शहर के बिहार रोड स्थित विद्या निकेतन के प्रांगण में सोमवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन कर दर्जनों वैसे प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया जिन्होंने शिक्षण संस्थान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर स्थान हासिल किए थे . इसके साथ साथ सदा उपस्थित रहने वाले अनुशासित छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया . इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने सभी सफल छात्र छात्राओं की हौसला आफ़जाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . विद्या निकेतन के निदेशक अनीश कुमार, शिक्षाविद राजीव कुमार ने बताया कि संस्थान में आयोजित होने वाले भाषण, गीत संगीत जैसे इंवेंट में अव्वल स्थान लाने वालों को पुरस्कार के रूप में मेडल, प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जा रहा है
. इस अवसर पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं . अगर छात्र जीवन से ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ साथ कठिन मेहनत करने की ललक और सामाजिक सोंच पैदा किया जाए तो यही विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे . उक्त समारोह में वक्ताओं ने सभी भाषण एवं संगीत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए कठिन मेहनत करने एवं इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया .पुरस्कृत होने वालों में अपेक्षा, वैभव , श्रेया, आराध्या, अभिराज,नेहा परी आदि शामिल थे .