Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रममेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

हम अनमोल विरासत एवं सार्वभौम परंपरा पर गर्व करेंगे, देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु सदैव प्रयास करेंगे, अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यबोध के प्रति जागरूक रहेंगे, मनसा, कर्मणा, वाचा से देश को विकसित करने, दासता एवं औपनिवेशिकता के आचार व्यवहार से दूर रहेंगे। ये प्रण सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना नालंदा कॉलेज के द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने शिक्षकों एवं छात्रों को हाथों में मिट्टी लेकर कराया। डॉ लाल ने इस बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपनी धरती माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए एवं स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान वीरों के बलिदानों को स्मरण करने के लिए किया गया था।

मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन  मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने कहा कि राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने, पारिवारिक संस्था को मजबूत करने, बंधुत्व आधारित सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने और स्वदेशी भावना के साथ उद्यमिता विकसित करने जैसे उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए ऐसे संकल्प लेने की ज़रूरत है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने अभियान के तहत लोगों से जुड़ने की अपील की है।

प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस अवसर पर कहा कि हमें समाज के सभी वर्गों की बुनियादी जरूरतों की पूर्ति, समग्र विकास के अवसर और नये निर्माण की चुनौतियों से पार पाने की जरूरत है और यह पंच प्रण हम सभी को प्रेरित करते रहेगा। इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन, राजनीति विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, डॉ जगमोहन कुमार, भूगोल विभाग के डॉ अनिल अकेला, डॉ प्रीति रानी, इतिहास विभाग के डॉ संजीत कुमार, डॉ संजय कुमार ने भी अपनी बातें रखीं। बाद में उपस्थित लोगों ने वीरों को वंदन करते हुए पौधे भी लगाये। छात्रों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम् की जयघोष के साथ तिरंगा मार्च भी निकाला जिसमें सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की और अपने घरों पर तिरंगा लगाने का भी सभी से आह्वान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments