राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजगीर में आज मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया । जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं के बीच महिलाओं और लड़कियों के मासिक धर्म से सबंधित स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मान पर एक जागरूक परिचर्चा की गई । इस वर्ष मासिक धर्म स्वच्छता धर्म की थीम “टुगेदर फॉर ए पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड” है , हर साल पूरे देश में 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है । उपर्युक्त बातें महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कामना ने विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के प्राचार्या महोदया डॉ. मोसररत जहाँ के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी दुर्भाग्य से, सामाजिक वर्जनाओं और उचित मासिक धर्म स्वच्छता ज्ञान तक पहुंच की कमी के कारण, भारत में कई मासिक धर्मियों को अपने मासिक धर्म चक्र के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य जोखिम मानसिक और शारिरिक दोनों होता है। इस कार्यक्रम में कुछ छात्राओं ने भी अपने-अपने अनुभव और सुझाव साझा किया । सभी से अनुरोध है कि मासिक धर्म से जुड़े मिथकों/गलतफहमियों को तोड़ने और इन चुनौतियों से निपटने के लिए सकारात्मक समाधानों को प्रचारित करने के उपाय अपनाएं । कार्यक्रम में शामिल सभी छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान आने वाली चुनातियों व आवश्यक सावधानियां व स्वच्छता के उपाय बताए गए । इस कार्यक्रम में अन्नू कुमारी, दीक्षा, कशिश ,प्लाजा ,अंशु , सुंता , दीपशिखा ,आरती ,अंजली ,पूनम ,सोनम, रूनी, उषा ,परिणीति , आदि उपस्थित थे ।
राजकीय डिग्री महाविद्यालय राजगीर मेंआज मासिकधर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया
0
0
RELATED ARTICLES