राजगीर- नालन्दा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर के द्वारा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के दिशा-निर्देश के आलोक में पूरे भारत में 9 अगस्त को क्रांति दिवस के दिन मंच के राजगीर के अध्यक्ष रमेश कुमार पान के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी मो. जफर इकबाल एवं मुख्य पार्षद जीरो देवी नगर परिषद राजगीर से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पथ विक्रेताओं के पूछे बिना पथ विक्रेता के लिए कोई फैसला नहीं लिया जाए, टीवीसी को सक्रिय किया जाए।
बिना टीवीसी के अनुशंसा के पथ विक्रेताओ पर कोई कदम नहीं, यह हम नहीं कहते पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 कहता है, वेंडिंग जोन के लिए जो जगह का चयन किया गया उसमें दुकान बनाकर सभी फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित किया जाए। छूटे हुए फुटपाथ दुकानदारों को फिर से सर्वे कराया जाए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिलाया जाए एवं टीएलएफ का कार्यालय नगर परिषद कार्यालय में दिया जाए।
सभी फुटपाथ दुकानदारों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाए
प्रत्येक तीन महीने पर टीवीसी की बैठक करवायी जाए। टीएलएफ के प्रतिनिधि को बोर्ड की बैठक में शामिल किया जाए। टीवीसी के सदस्यों के ऊपर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किए गए मुकदमे को अबिलंब वापस लिया जाए।
सहित नौ सूत्री माँग का एक पत्र सौंपा।
मौके पर नालन्दा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राजगीर के अध्यक्ष रमेश कुमार पान, कुंड ज़ोन के राजू साव, बाजार जोन के अध्यक्ष मदन बनारसी, स्टेशन जोन के सुनील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद को सौंपा ज्ञापन।
RELATED ARTICLES