फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से फुटपाथियों के बीच नवीकरण एवं सदस्यता अभियान चलाया गया।
बिहारशरीफ के अस्पताल चौक एवं सुभाष पार्क स्थित फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में फुटपाथी दुकानदारों के बीच नवीकरण एवं सदस्यता अभियान चलाया।
इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के अलावे नालंदा जिला के नगर पंचायत में फुटपाथ दुकानदार सड़क किनारे रोजगार कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं,लेकिन सरकार की ओर से फुटपाथ दुकानदारों के लिए कोई ठोस पहल अभी तक नहीं लिया गया है। जिसके कारण बिहारशरीफ के नगर निगम एवं नालंदा जिला के नगर पंचायत के कार्यपालक द्वारा आए दिन अतिक्रमण के नाम पर इन फूटपाथी दुकानदारों को हटाया जाता है। कभी सुंदरता के नाम पर तो कभी स्मार्ट सिटी के नाम पर! फुटपाथ दुकानदारों की एक ही मांग है कि सरकार की ओर से जल्द से जल्द वेंडिंग जोन निर्माण कर बसाने का काम करें। बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी में ले लिया गया है, लेकिन फुटपाथी दुकानदारों के लिए इस स्मार्ट सिटी में अभी तक एक भी वेंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया गया है। वेंडिंग जोन की मांग लंबे समय से फूटपाथी दुकानदार कर रहे हैं। आगे चौधरी ने बताया कि अस्पताल चौक एवं सुभाष पार्क के पास के जितने भी फूटपाथी दुकानदार थे, सभी ने स्वेच्छा से फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का नवीकरण कराई एवं सदस्य बने। यह कार्यक्रम बिहारशरीफ के आगे भी चौक चौराहा पर चलता रहेगा।
इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद अवधेश कुमार अस्पताल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष आंनदीबिंद उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जोगिंदर कुमार पंकज कुमार सहदेव मनोज कुमार सुजीत चौधरी पप्पू राम गुड्डू राम आकाश मालाकार राजो राम किशोरी कानुक ब्लू राम सोनू राम ललित रजक गौतम कुमार मुन्ना कुमार आदि लोग उपस्थित थे।