इनरव्हील बिहार शरीफ की सदस्यों ने सावन मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया। इस आयोजन की संचालिका रूबी सिन्हा थी इस अवसर पर इनरव्हील क्लब बच्चों के बीच भी कई कार्यक्रम किए गए। इस आयोजन में सदस्यों के बीच नई प्रोजेक्ट करने का निश्चय भी किया गया। गीत संगीत के माहौल में सदस्यों ने समाज सेवा का संकल्प दोहराया एवं सावन मास का आनंद उठाया।
इसमें शामिल सदस्यों में अध्यक्ष मंजू प्रकाश सचिव रश्मि दास आईएसओ रश्मि रानी, किरण, डॉ सुनीति सिन्हा,मधु कंचन, डॉ प्रीति रंजना, डॉ ममता कौशांबी, अंजू प्रकाश, सोनाली वर्मा, भावना वर्मा, कविता प्रभाकर, सुधा गुप्ता, अमिता रानी, सुमन भारती, सुनीता राज आदि उपस्थित थीं।