Monday, December 23, 2024
Homeबैंकदो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मेघा कृषि क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ...

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मेघा कृषि क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ l

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने क्रेडिट कैंप में 228 लोगों को ऋण बांटे lllllll दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा का आगमन बिहारशरीफ में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मेघा कृषि क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ l जिसमें 228 लोगों को 11 करोड़ का ऋण वितरण किया गया l अध्यक्ष महोदय ने कहा कि लोगों में टेंपरामेंट हो इसीलिए credit कैंप का आयोजन किया गया है l

अध्यक्ष महोदय ने कहा कि जिन लोगों का सिविल काफी अच्छा है उन लोगों के लिए आगे बढ़ने का बैंक एक काफी अच्छा जरिया है l बैंक उसे मदद करता है l उन्होंने 104 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जो क्रेडिट कैंप में 228 लोगों को 11 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है और आगे भी अच्छे अच्छे लोगों से संपर्क कर ऋण मुहैया कराया जाएगा l अध्यक्ष महोदय ने प्रबंधकों की बैठक में कहा कि ऋण लेने वालों के संपर्क में हमेशा रहे उसके क्रियाकलाप पर ध्यान दें rin एनपीए नहीं हो इसका ध्यान हमेशा रखा जाए , क्योंकि एनपीए आज की तारीख में एक अभिशाप है l

ऋण लेने वाला अगर सही समय पर rin चुकता नहीं करता है तो उसका भविष्य भी अंधकार हो जाता है , क्योंकि सिविल उसकी खराब रहती है आगे rin संबंधित कोई भी सुविधा bank se प्राप्त नहीं कर सकता है l अध्यक्ष महोदय ने प्रबंधकों को कड़े शब्दों में कहां की आगामी तेरा 13.08. 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत है अधिक से अधिक लोग लोक अदालत में आकर समझौता कर लाभ उठाएं l

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बिहार शरीफ प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह ने अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया कि हमारा क्षेत्र आप के दिशा निर्देशों को पूर्ण तरह पालन करेगा यह हमारा पूर्ण विश्वास है और आप के दिशा निर्देश मैं बैंक काफी तरक्की करेगा यह मेरा मानना हैl बैठक में सैकड़ों प्रबंधकों ने हिस्सेदारी निभाई जिसमें आशीष कुमार , निशा कुमारी, रवि कुमार, सृष्टि कुमारी , विजय कुमार अकेला इत्यादि उपस्थित थे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments