अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोरोना जैसे महामारी के बाद इस तरह का रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाला शोभायात्रा जैसा एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है,आम जनों में इसके प्रति काफी उत्साह है | शोभा यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल के साथ में संपन्न हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा कड़ी चौकसी की गई है | इस अवसर पर बिहारशरीफ मुख्यालय में कुल 95 महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का प्रतिनियुक्ति किया गया है| साथ ही साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी तरह का कोई भी विघ्न उत्पन्न नहीं किया जाए इसकी लिए 25 से 30 वीडियोग्राफर का व्यवस्था किया गया है जो जुलूस के साथ रहेंगे तथा कुछ वीडियो ग्राफर स्टैटिक और वाच टावर पर से सारी गतिविधियों का वीडियो रिकॉर्डिंग करते रहेंगे|
यदि कोई भी असामाजिक तत्व इस शोभायात्रा में किसी तरह का कोई विघ्न उत्पन्न करते हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी| सभी आयोजकों से अनुरोध किया गया कि शोभा यात्रा के क्रम में अपने कम से कम 500 वालंटियर को आईडी कार्ड के साथ जुलूस में रखेंगे, जो जुलुस का निगरानी रखेगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी तरह का ऐसा स्लोगन नहीं किया जाए जिससे माहौल बिगड़ने की संभावना हो | डीजे का प्रयोग पूर्णता प्रतिबंधित है यदि किसी डीजे संचालक के द्वारा डीजे का प्रयोग किया जाता है उनके विरोध कठोर कार्रवाई की जाएगी | सभी पुलिस प्रशासन को निरंतर चौकसी रखने का निर्देश दिया गया, साथ ही कल प्रशासन के द्वारा जुलूस मार्ग का निरीक्षण करते हुए फ्लाइंग मार्च निकाला जाएगा | अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी आयोजकों एवं आम जनों से अनुरोध किया गया है कि रामनवमी के शोभा यात्रा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न किया जाए इसमें प्रशासन को सभी से अपेक्षित सहयोग प्रदान करे | इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बिहारशरीफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ, अंचल अधिकारी बिहारशरीफ, थानाध्यक्ष, बिहार, सोहसराय, लहेरी, दीपनगर भी शामिल हुए |