बिहारशरीफ रहुई प्रखंड मोडा पचासा के निकट होटल शंकर बसेरा में पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में16/5/2022 को होने वाले बुद्धपुर्णिमा धम्मयात्रा झांकियां को सफल बनाने के लिए बैठक की गई बैठक में बुध्दपुर्णिमा धम्मयात्रा झांकियां को सफल बनाने के लिए विशेष चर्चा की गई
इस बुद्धपूर्णिमा धर्मयात्रा झांकियां में भारत के तमाम अंबेडकरवादी संगठन शामिल होंगे और बुद्ध के अनुयाई या बुध को मानने वाले बहुत संख्या में शामिल होंगे तथा बौद्ध धर्म की दीक्षा लेकर बौद्ध धर्म के अनुयाई बनेंगे इस बैठक को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान मीरा जाधव अंजू बहुत संतोष बहुजन लक्ष्मी नारायण उमेश पासवान कोहली शाहनवाज राजेंद्र प्रसाद सुनील पासवान मुन्ना कुमार नगीना पासवान विकास कुमार ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बुद्ध के मानने वाले नालंदा जिला से हजारों हजार की संख्या में बुद्धपुर्णिमा धम्मयात्रा झांकियां में लोग शामिल होंगे।